बी ए - एम ए >> बीए सेमेस्टर-2 - इतिहास - मध्यकालीन भारत का इतिहास 1206-1757 ई. बीए सेमेस्टर-2 - इतिहास - मध्यकालीन भारत का इतिहास 1206-1757 ई.सरल प्रश्नोत्तर समूह
|
0 5 पाठक हैं |
बीए सेमेस्टर-2 - इतिहास - मध्यकालीन भारत का इतिहास 1206-1757 ई.
ऑब्जेक्टिव टाइप प्रश्न
निम्नलिखित प्रश्नों में प्रत्येक प्रश्न के उत्तर के लिए चार विकल्प दिये गये हैं जिनमें केवल एक सही है। सही विकल्प ज्ञात कीजिए।
1. अकबर का जन्म कब हुआ था ?
(a) 15 अक्टूबर 1542 ई०
(b) 15 दिसंबर 1542 ई०
(c) 15 अक्टूबर 1545 ई0
(d) 15 दिसंबर 1545 ई0
2. अकबर का जन्म कहाँ हुआ था ?
(a) उच्छ
(b) अमरकोट
(c) सिंध
(d) मुल्तान
3. अकबर का जन्म किसके महल में हुआ था ?
(a) राणा अमरसिंह
(b) राणा सावंत सिंह
(c) राणा वीरसाल
(d) राजा छत्रसाल
4. अकबर का राज्याभिषेक कहाँ हुआ था ?
(a) दिल्ली
(b) आगरा
(c) लाहौर
(d) कलानौर
5. अकबर के प्रारंभिक शासनकाल में वकील एवं संरक्षक कौन था ?
(a) बैरम खाँ
(b) महावत खाँ
(c) आधम खाँ
(d) मुबारक खाँ
6. मुस्लिम काल में दिल्ली के तख्त पर बैठने वाला एवं विक्रमादित्य की उपाधि धारण करने वाला एकमात्र हिन्दू राजा कौन था ?
(a) संग्राम सिंह
(b) हेमू
(c) छत्रसाल
(d) छत्रपति शाहू जी
7. बैरम खाँ की हत्या मक्का जाते समय एक अफगान द्वारा कर दी गई थी, वह कौन था ?
(a) जुझार खाँ
(b) वीर सिंह बुन्देला
(c) शेर खाँ
(d) मुबारक खाँ
8. अकबर के शासन काल में मालवा का शासक कौन था ?
(a) बहादुर शाह
(b) बाज बहादुर
(c) मुजफ्फरशाह
(d) हुशंगशाह
9. बाजबहादुर और उसकी रानी रूपमती की समाधि कहाँ पर स्थित है ?
(a) उज्जैन
(b) कच्छ
(c) रणथम्भौर
(d) उच्छ
10. निम्नलिखित में से किसे अकबर ने स्वयं मारा था ?
(a) बैरम खाँ को
(b) बाजबहादुर को
(c) पीर मुहम्मद खाँ को
(d) आदम खाँ को
11. किस चिश्ती संत के दरगाह पर अकबर दर्शन हेतु अधिक जाता था ?
(a) मुइनुद्दीन चिश्ती
(b) कुतुबुद्दीन बख्तियार ककिन
(c) शेख फरीद - गंज ए शकर
(d) निसामुद्दीन चिराग देहलवी
12. हल्दीघाटी का युद्ध किस वर्ष में हुआ था ?
(a) 1756 ई0
(b) 1576 ई0
(c) 1596 ई0
(d) 1605 ई0
13. अकबर के साथ युद्ध करने वाली रानी दुर्गावती शासिका थी।
(a) मांडू
(b) असीर गढ़
(c) रामगढ़
(d) गढ़कटंगा
14. किस राजपूत शासक ने मुगलों के विरुद्ध निरंतर स्वतंत्रता का संघर्ष जारी रखा और समर्पण नहीं किया ?
(a) बीकानेर के राजा जयसिंह
(b) मारवाड़ के राव चन्द्रसेन
(c) आमेर के राजा भारमल
(d) मेवाड़ के महाराज अमर सिंह
15. अकबर की लोकप्रियता के कारण थे।
(a) मनसबदारी प्रथा
(b) धार्मिक नीति
(c) भू-राजस्व व्यवस्था
(d) सामाजिक सुधार
16. अकबर ने जजिया कर को समाप्त कर दिया था।
(a) 1562 ई०
(b) 1563 ई०
(c) 1564 ई०
(d) 1561 ई०
17. निम्नलिखित बादशाहों में से किसको एक 'प्रबुद्ध निरंकुश' कहा जाता था-
(a) बाबर
(b) हुमायूँ
(c) अकबर
(d) औरंगजेब
18. निम्नलिखित में से किसने यह आज्ञा दी थी कि आदमी को एक ही स्त्री से विवाह करना चाहिए और वह तभी दूसरा विवाह कर सकता है जब (उसकी पहली पत्नी बन्ध्या हो ?
(a) अलाउद्दीन खिलजी
(b) शेरशाह
(c) मुहम्मद बिन तुगलक
(d) अकबर
19. अकबर के शासन काल में पुनर्गठित केन्द्रीय प्रशासन तंत्र के अंतर्गत सैनिक विभाग का प्रमुख था।
(a) दीवान
(b) मीर- बक्शी
(c) मीर सामाँ
(d) बख्शी
20. अकबर कालीन सैन्य व्यवस्था आधारित थी।
(a) मनसबदारी
(b) जमींदारी
(c) सामंतवादी
(d) आइने - दहसाला
21. अकबर द्वारा दीवान का पूर्णरूपेण दर्जा दिया जाने वाला प्रथम व्यक्ति था।
(a) आसफ खाँ
(b) मुजफ्फर खाँ तुरबती
(c) मुनीम खाँ
(d) राजा टोडरमल
22. अकबर द्वारा लागू की गई मनसबदारी प्रणाली किस देश से उधार ली गई थी ?
(a) अफगानिस्तान
(b) तुर्की
(c) फारस
(d) मंगोलिया
23. दीन-ए-इलाही का प्रचार किस शासक ने किया था ?
(a) बाबर
(b) अकबर
(c) औरंगजेब
(d) शाहजहाँ
24. इबादत खाने का निर्माण किसने करवाया ?
(a) औरंगजेब
(b) बहादुर शाह प्रथम
(c) फिरोज तुगलक
(d) अकबर
25. अकबर द्वारा अंतिम विजय अभियान था।
(a) खानदेश
(b) कालिन्जर
(c) अहमदनगर
(d) असीरगढ़
26. सुमेलित कीजिए-
सूची-I सूची-II
A. करोड़ी की नियुक्ति 1. 1573
B. दहसाला बंदोबस्त लागू 2. 1580
C. इलाही संवत का प्रचलन 3. 1584
D. इलाही गज का प्रचलन 4. 1587
कूट :
A B C D
(a) 1 2 3 4
(b) 2 1 3 4
(c) 1 2 4 3
(d) 4 3 2 1
27. हल्दीघाटी के युद्ध के पीछे अकबर का मुख्य उद्देश्य था-
(a) राणा प्रताप को अपने अधीन लाना
(b) राजपूतों में फूट डालना
(c) मानसिंह की भावना को संतुष्ट करना
(d) साम्राज्यवादी नीति
28. अकबर ने सर्वप्रथम वैवाहिक सम्बन्ध स्थापित किया—
(a) बुंदेलों से
(b) कछवाहों से
(c) राठौड़ों से
(d) सिसौदियों से
29. निम्नलिखित में से किसे अकबर ने स्वयं मारा था ?
(a) अधम खाँ को
(b) बैरम खाँ को
(c) बाज बहादुर को
(d) पीर मुहम्मद खाँ को
30. राजपूताना के निम्न राज्यों में से किस एक ने अकबर की संप्रभुता स्वयं स्वीकार नहीं की थी?
(a) आमेर (अम्बेर)
(b) मेवाड़
(c) मारवाड़
(d) बीकानेर
31. किस राजपूत शासक ने मुगलों के विरुद्ध निरंतर स्वतंत्रता का संघर्ष जारी रखा और समर्पण नहीं किया?
(a) बीकानेर के राजा राय सिंह
(b) मारवाड़ के रावचन्द्रसेन
(c) आमेर के राजा भारमल
(d) मेवाड़ के महाराजा अमर सिंह
32. अकबर के साथ युद्ध करने वाली दुर्गावती ....... की थी ?
(a) मंडला
(b) मांडू
(c) असीरगढ़
(d) रामगढ़
33. अकबर किसकी तरह एक प्रबुद्ध निरंकुश शासक था ?
(a) प्रशा के फ्रेडरिक महान
(b) इंग्लैंड की रानी एलिजाबेथ
(c) दोनों
(d) कोई नहीं
34. 'सुलह-ए-कुल' का सिद्धान्त प्रतिपादित किया था—
(a) जैनुल आबिदीन
(c) निजामुद्दीन औलिया
(b) अकबर
(d) शाहजहाँ
35. अकबर के विरुद्ध जौनपुर से फतवा कब जारी किया गया था ?
(a) 1580
(b) 1581
(c) 1582
(d) 1579
36. जिस मध्यकालीन भारतीय लेखक ने अमेरिका की खोज का उल्लेख किया है-
(a) अमीर खुशरो
(b) अब्दुल फजल
(c) फैजी
(d) मुकुंद
37. अकबर ने बंगाल और बिहार को मुगल साम्राज्य में मिलाया-
(a) 1576 ई०
(b) 1580 #o
(c) 1590 ई०
(d) 1575 ई०
38. अकबर का सर्वाधिक संकटपूर्ण वर्ष था-
(a) 1581 ई०
(b) 1582 ई०
(c) 1579 ई०
(d) 1576 ई०
39. "हेमू की पराजय एक दुर्घटना थी, जबकि अकबर की विजय एक दैवी संयोग' था।" यह कथन
(a) डॉ० आर०पी० त्रिपाठी
(b) आशीर्वादी लाल श्रीवास्तव
(c) हेग
(d) स्मिथ
40. मुगल प्रशासन के संदर्भ में उपयोगी जानकारी मिलती है।
(a) आइन-ए-अकबरी
(b) तारीखे रशीदी
(c) वाकयात ए मुश्ताकी
(d) तवकात-ए-अकबरी
41. अकबर के शासनकाल में मुगल प्रधानमंत्री को कहा जाता था।
(a) वजीर
(b) वकील
(c) सेनापति
(d) दीवान
42. मुगल प्रशासन में मीर बख्शी का कर्तव्य था।
(a) किंसानों से लगान वसूल करना
(b) आय-व्यय का लेखा रखना
(c) न्याय देना
(d) भू राजस्व अधिकारियों का पर्यवेक्षण
43. निम्नलिखित में से किसे मुगल सेना में चिकित्सक नियुक्त किया गया था ?
(a) बर्नियर को
(b) करेरी को
(c) मनूची को
(d) ट्रैवर्नियर को
44. मुगलकालीन भारत में राज्य की आय का प्रमुख स्रोत क्या था ?
(a) लूट
(b) राजगत संपत्ति
(c) भू राजस्व
(d) कर
45. मुगल प्रशासनिक शब्दावली में 'माल' प्रतिनिधित्व करता है।
(a) भू-राजस्व का
(b) वेतन का
(c) भत्तों का
(d) संपत्ति का
46. मुगल प्रशासन में मदद-ए-माश इंगित करता है।
(a) चुंगी कर
(b) विद्वानों को दी जाने वाली राजस्व मुक्त अनुदत्त भूमि
(c) सैन्य अधिकारियों को दी जाने वाली पेंशन
(d) बुवाई कर
47. मुगल साम्राज्य में काजी- उल - कुजात संबंधित था।
(a) सार्वजनिक निर्माण से
(b) वित्त से
(c) न्याय से
(d) सेना से
48. किस शासक के प्रशासन तंत्र में 'किरोड़ी' शब्द का प्रयोग भू-राजस्व विभाग के एक अधिकारी के लिए किया जाता था।
(a) अलाउद्दीन खिलजी
(b) शेरशाह
(c) मुहम्मद बिन तुगलक
(d) अकबर
49. किस मुगल सम्राट ने दीवान-ए- वजीरात ए कुल नाम से नये पद का गठन किया।
(a) अकबर
(b) जहाँगीर
(c) शाहजहाँ
(d) औरंगजेब
50. जवाबित क्या थे?
(a) हिन्दुओं से संबंधित कार्य
(b) कृषि कर
(c) राज्य का कानून
(d) इनमें से कोई नहीं
51.1582 ई० में राजा टोडरमल को निम्नलिखित में से कौन-सा पद दिया गया ?
(a) खान-ए-सामा
(b) मीर बख्शी
(c) दीवान-ए-अशरफ
(d) सद्र उस सुदूर
52. मुगल बादशाह किससे जागीर प्रदान करते थे।
(a) जागीर महाल से
(b) खालसा महाल से
(c) महाल-ए-पैबाकी से
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं
53. भू-राजस्व आवंटन के लिए जो भूमि आरक्षित रखी जाती थी, उसे कहा जाता था।
(a) महाले जागीर
(b) महाले खालसा
(c) महाले पैबाकी
(d) इनमें से कोई नहीं
54. मुगलकालीन प्रशासन में आय-व्यय का निरीक्षण करने वाले अधिकारी को कहते थे।
(a) दीवान-ए-तन
(b) मुशरिफ
(c) मुतसहिब
(d) मुस्तौफी
55. मुगल प्रशासन में अन्तःपुर के सभी महत्वपूर्ण एवं गोपनीय कार्य इनके द्वारा संपन्न होते थे।
(a) मुशरिफ
(b) दरोगा
(c) तहवीलदार
(d) दीवाने बयूतात
56. मुगल प्रशासन में मीर-ए-बर्र किस विभाग का अधीक्षक होता था ?
(a) वन विभाग का
(b) शाही कारखानों का
(c) बंदरगाहों का
(d) इनमें से कोई नहीं
57. मुगल प्रशासन में जिलों को कहा जाता था।
(a) सूबा
(b) सरकार
(c) परगना
(d) महाल
58. मुगल प्रांतीय शासन में सूबे की राजधानी तथा बड़े-बड़े नगरों में कानून एवं
व्यवस्था की देखभाल करता है।
(a) दरोगा
(b) कोतवाल
(c) फौजदार
(d) सूबेदार
59. मुगलकाल में दान में दी गई लगान मुक्त भूमि को कहा जाता था।
(a) सयूरगाल
(b) वजीफा
(c) खालसा
(d) पैबाकी
60. मुगलकाल में किसे सर्वप्रथम सद्र उस सुदूर का पद दिया गया था ?
(a) मुसब्बी खाँ
(b) सैय्यद जलाल-
(c) शेख गदाई
(d) शेख उमर
61. मुगल प्रशासन में मावदा या दीह के अंतर्गत आने वाली छोटी-छोटी बस्तियों को निम्नलिखित में से कहा जाता था।
(a) चकला
(b) महाल
(c) खिल्लत
(d) नागला
62. मुगलकाल में बादशाह द्वारा नियुक्त किये गये तथा उसके अंगरक्षक के रूप में कार्य करने वाले सैनिकों को कहा जाता था।
(a) दाखिली.
(b) अहशाम
(c) सेहबन्दी
(d) अहदी
62. मुगलों की सैन्य व्यवस्था को सुचारु रूप से संगठित करने के लिए अकबर ने कौन-सी व्यवस्था अपनायी थी ?
(a) मनसबदारी व्यवस्था
(b) सामंती व्यवस्था
(c) वतनदारी व्यवस्था
(d) इनमें से कोई नहीं
63. मुगल घुड़सवार सेना को किसने 'सेना का पुत्र' कहा है?
(a) मानडेस्लो
(b) फादर एक्वाविवा
(c) मॉनसेराट
(d) पीटर मुंडी
64. मुगलकाल में मनसबदारी व्यवस्था के अन्तर्गत दी जाने वाली जागीरों के नाम तथा उनकी विशेषताएं निम्न सूची में दी गयी है इन्हें सुमेलित कीजिए।
A. जागीर-ए-तनखा
B. मशरुत - जागीर
1. शर्त सहित दी जाने वाली जागीर .
2. मुसलमान कुलीनों को आनुवांशिक अस्थानान्तरीय
3. पद और कार्य से रहित जागीर
4. वेतन के रूप में दी गयी जागीर
C. इनाम - जागीर
D. वतन जागीर
कूट : (a) A-1, B-2, C-3, D-4
(b) A-2, B-1, C-4, D-3
(c) A-4, B-1, C-3, D-2
(d) A-4, B-3, C-2, D-1
65. भारत में मनसबदारी प्रथा की उत्पत्ति किसके शासनकाल से सम्बद्ध है ?
(a) चंगेज खान
(b) तैमूर
(c) शेरशाह सूरी
(d) अलाउद्दीन खिलजी
66. अकबर ने किस उद्देश्य से मनसबदारी प्रथा का प्रचलन किया था ?
(a) निष्ठावान अनुयायी
(b) समर्थकों का अनुग्रह वितरण
(c) सेना के साथ अमीर वर्ग का गठन
(d) कोई नहीं
67. मनसबदारी प्रथा में जात का अनुक्रम विस्तार था-
(a) 100 से 5000
(b) 10 से 5000
(c ) 10 से 7000
(d) 10 से 10000
68. अकबर के समय उच्चतम मनसब पाया था ?
(a) 1000
(b) 3000
(c) 5000
(d) 7000
69. मनसबदारी व्यवस्था में जात एवं सवार का महत्त्व था-
(a) सवारों की संख्या जात पर निर्भर
(b) सवारों से जात का निर्धारण
(c) जात के बराबर सवार रखना
(d) जात व्यक्तिगत पद स्थिति तथा सवार उसके अश्वारोहियों की संख्या
70. 500 से 200 से कम जात वाले. मनसबदार को क्या कहते थे ?
(a) मनसबदार
(c) अमीर-ए-उम्दा
(b) अमीर
(d) उम्दा-ए-आजम
71. मनसबदारों को दस सवारों पर बीस घोड़े क्यों रखने पड़ते थे ?
(a) प्रतिष्ठा में वृद्धि
(b) अधिक वेतन न देना पड़े
(c) घोड़ों को आराम देने के लिए
(d) आयातित घोड़ों का मृत्युदर अधिक होना
72. शाहजहाँ ने मनसबदारी व्यवस्था में परिवर्तन किए
(a) जात के आधार पर वेतन कम करना
(b) प्रति सवार वार्षिक भत्ता कम करना
(c) जात बढाए बिना सवार पद में वृद्धि
(d) आवश्यक सवारों की संख्या कम करना
73. मुगल काल में 5000 से ऊँचे मनसब किसे प्रदान किए जाते थे-
(a) शाही परिवार के सदस्यों की
(b) सम्राट के निकट सम्बन्धियों को
(c) दोनों
(d) अमीरों को
74. मनसबदारी द्वारा गठित सेना में किस श्रेणी के सैनिक नहीं थे ?
(a) अश्वारोही
(b) तोपची
(c) धनुर्धारी
(d) बन्दूकची
75. मुगल सेना का सर्वाधिक महत्त्वपूर्ण अंग क्या था ?
(a) अश्वारोही
(b) पदाति
(c) हस्ति
(d) तोपची
76. सेना के किस अंग को पूर्णतः केन्द्रीय शासन द्वारा वेतन मिलता था ?
(a) पदाति
(b) अश्वारोही
(c) हस्ति
(d) तोपखाने की तोपची सेना
77. किसके शासनकाल में मुगल तोपखाना सर्वाधिक शक्तिशाली था ?
(a) अकबर
(b) शाहजहाँ
(c) जहाँगीर
(d) औरंगजेब
78. अश्वारोही सेना के किस श्रेणी के सैनिक सर्वाधिक सम्मानित थे ?
(a) दखिली
(b) बावर्दी
(c) अहदी
(d) कुभकी
79. किस सेना को राज्य द्वारा नियुक्त किया जाता लेकिन राज्य वेतन नहीं देता था, जो मनसबदारों के अधीन था ?
(a) बालशुही
(b) दखिली
(c) कुभकी
(d) बावर्दी
80. मुगल नौसेना का सेनापति कौन था ?
(a) मीर-ए-बहर
(b) मुअल्जिम
(c) केरानी
(d) नाखुदा
81. सेना के किस अंग में तुर्कों और पुर्तगालियों जैसे विदेशियों को भर्ती किया जाता था—
(a) नौसेना
(b) तोपखाना
(c) बन्दूकची
(d) युद्धपोत चालक
82. किस मुगल सामग्री का नाम मुगल कमीनों पर लिखा जाता था-
(a) महाम अनगा
(b) नूरजहाँ
(c) मुमताज महल
(d) मरियम मकानी
83. ग्रामों में शान्ति और व्यवस्था के लिए उत्तरदायी था—
(a) मुकद्दम
(b) पटवारी
(c) कारकून
(d) कानूनगो
84 किन हिन्दू सिद्धान्तों का अकबर पर अधिक प्रभाव था ?
(a) कर्म
(b) आत्मा का पुनर्जन्म
(c) दोनों
(d) पूर्वनियति
85. मुस्लिम कानूने का प्रतिपादन करने के लिए कौन उत्तरदायी था ?
(a) काजी
(b) काजी-उल- कुजात
(c) मुफ्ती
(d) मीर आदिल
86. काजी का न्यायिक कार्य के अतिरिक्त कौन अन्य दायित्व नहीं था ?
(a) जजिया की वसूली
(b) खक्स की वसूली
(c) शाही कोष के अमीन
(d) विक्री विलेखों का पंजीकरण
87. मुगल वजीर या प्रधानमंत्री के लिए किस पदनाम का प्रयोग नहीं था ?
(a) दीवान-ए-आला
(b) दीवान-ए-कुल
(c) वजीर-ए-आला
(d) वजीर-ए-आजम
88. अमल गुजार किस प्रशासनिक इकाई का प्रभारी था ?
(a) सूबा
(b) सरकार
(c) परगना
(d) ग्राम
89. 'उमरा थरेपरा' के विकास का श्रेय किसे है?
(a) अकबर
(b) बाबर
(c) जहांगीर
(d) औरंगजेब
90. मराठा मनसबदार शाहजी भोंसले किसके काल में थे?
(a) अकबर
(b) शाहजहाँ
(c) औरंगजेब
(d) बहादुरशाह
91. अबुल फजल के अनुसार मनसबों की कितनी श्रेणियों थी ?
(a) 46
(b) 56
(c) 66
(d) 76
92. जहांगीर ने दु-आस्था और सिंह आस्था शासन के किस वर्ष शुरू किया ?
(a) 5वें वर्ष
(b) 10वें वर्ष
(c) 12वें वर्ष
(d) 9वें वर्ष
93. सवार पदों के वेतन का सूचक है-
(a) तलब-ए-खास
(b) तलब-ए-ताबीनान
(c) तलब-ए-इजनास
(d) मुतालक
94. शाहजहाँ का जन्म कहाँ हुआ था ?
(a) मुल्तान
(b) फतेहपुर सीकरी
(c) आग़रा
(d) लाहौर
95. शाहजहाँ का प्रारंभिक नाम खुर्रम किसने रखा था ?
(a) अकबर
(b) जहाँगीर
(c) मानसिंह
(d) अदुरहीम खानखाना
96. दिल्ली की प्रसिद्ध जामा मस्जिद का निर्माण किसने किया?
(a) हुमायूँ
(b) शाहजहाँ
(c) अकबर
(d) मुहम्मद शाह
97. हिन्दू तथा ईरानी वास्तुकला का सर्वप्रथम समन्वय हमें देखने को मिलता है।
(a) ताजमहल में
(b) लाल किले में
(c) पंच महल में
(d) शेरशाह के मकबरे में
98. किस मुगल बादशाह ने बलबन द्वारा प्रारंभ किया गया दरबारी रिवाज 'सिजदा' समाप्त कर
दिया था ?
(a) अकबर
(b) जहाँगीर
(c) शाहजहाँ
(d) औरंगजेब
99. हिन्दू धर्मग्रंथों का अध्ययन करने वाला प्रथम मुस्लिम था।
(a) अमीर खुसरो
(b) दारा शिकोह
(c) अमीर हसन
(d) शुजा
100. उपनिषदों का फारसी में अनुवाद किस मुगल सम्राट के शासन काल में हुआ ?
(a) शाहजहाँ
(b) अकबर
(c) जहाँगीर
(d) औरंगजेब
101. दिल्ली के लाल किले का निर्माण करवाया था।
(a) अकबर
(b) नूरजहाँ
(c) जहाँगीर
(d) शाहजहाँ
102. दारा शिकोह ने किस शीर्षक के अंतर्गत उपनिषदों का फारसी में अनुवाद किया था ?
(a) अल फिहरिश्त
(b) किताब-उल-बयां
(c) मज्म - उल - बहरीन
(d) सिर्र-ए-अकबर
103. निम्नलिखित में से किस इतिहासकार ने शाहजहाँ के शासनकाल को मुगलकाल का 'स्वर्ण युग' कहा है?
(a) बी० ए० स्मिथ
(b) जे0 एन0 सरकार
(c) ए० एल० श्रीवास्तव
(d) हबीब
104. बनारस एवं इलाहाबाद के तीर्थयात्रा कर की समाप्ति के लिए किसने मुगल बादशाह शाहजहाँ के सामने बनारस के पंडितों का नेतृत्व किया था ?
(a) हरनाथ
(b) कवि हरिराम
(c) जगन्नाथ
(d) कवीन्द्राचार्य
105. सुप्रसिद्ध 'कोहिनूर हीरा' शाहजहाँ को भेंट किया-
(a) असद खाँ ने
(b) मीर जुमला ने
(c) मुहम्मद अमीन ने
(d) सादुल्लाह खाँ ने
106. निम्नलिखित में से किसने अपना जीवन दारा शिकोह के तोपची के रूप में प्रारंभ किया था ?
(a) मनूची
(b) बर्नियर
(c) आस्टिन
(d) ट्रैवर्नियर
107. मासिक अनुपात के आधार पर वेतन की प्रथा किस मुगल सम्राट ने आरंभ की?
(a) हुमायूँ
(b) अकबर
(c) जहाँगीर
(d) शाहजहाँ
108. शाहजहाँ के दरबार का राजकवि था।
(a) सइदाई गोलानी
(b) कुदसी
(c) साएब सलीमा
(d) कलीम
109. शाहजहाँ के शासनकाल में गोपनीय आदेश कहाँ से जारी किये जाते थे ?
(a) दीवाने खास से
(b) शाह बुर्ज से
(c) फिरोज बख्त से
(d) सुमन बुर्ज से
110. आगरा के किले की मोती मस्जिद का निर्माण करवाया था ?
(a) अकबर
(b) शाहजहाँ
(c) जहाँगीर
(d) औरंगजेब
111. निम्नलिखित में से किसने लाहौर के शालीमार बाग को पूर्ण करवाया था ?
(a) अकबर
(b) जहाँगीर
(c) शाहजहाँ
(d) औरंगजेब
112. खानजहाँ लोदी ने किसके शासनकाल में विद्रोह किया था ?
(a) शाहजहाँ
(b) अकबर
(c) औरंगजेब
(d) जहाँगीर
113. निम्न में से कौन-सा राज्य शाहजहाँ के साम्राज्य का अभिन्न अंग बन गया था ?
(a) गोलकुण्डा
(b) अहमदनगर
(c) बीजापुर
(d) इनमें से कोई नहीं
114. शाहजहाँ के शासन काल में सर्वप्रथम विद्रोह किया था।
(a) वीर सिंह बुन्देला
(b) जुझार सिंह
(c) देवी सिंह
(d) छत्रसाल
115. शाहजहाँ के शासनकाल में दक्षिण भारत एवं गुजरात में आये भयानक अकाल की भयावहता का उल्लेख किया है ?
(a) पीटर मुंडी
(b) हॉकिन्स
(c) ट्रैवर्नियर
(d) बर्नियर
116. शाहजहाँ ने किस मुगल शहजादे को 40 हजार का मनसब तथा शाह बुलन्द इकबाल की उपाधि प्रदान की थी ?
(a) दारा शिकोह
(b) औरंगजेब
(c) शाह भुजा
(d) मुराद बख्श
117. किस मुगल शासक ने चहार तस्लीम की प्रथा प्रारंभ की?
(a) अकबर
(b) बहादुर शाह
(c) शाहजहाँ
(d) जहाँगीर
118. मीर जुमला का वास्तविक नाम था।
(a) मुहम्मद सईद
(b) मुहम्मद अमीन
(c) सैय्यद इस्फहान
(d) इकबाल
119. दारा शिकोह को किसने 'लघु अकबर' कहा है?
(a) अब्दुल हमीद लाहौरी
(b) लेनपूल
(c) पी०ए० स्मिथ
(d) इरफान हबीब
120. किस विदेशी यात्री ने दाराशिकोह के साथ अपमानजनक व्यवहार का आँखों देखा हाल वर्णित किया है ?
(a) ट्रैवर्नियर
(b) मनूची
(c) बर्नियर
(d) पीटर मुंडी
121. शाहजहाँ के अंतिम समय में उसकी किस पुत्री ने साथ रहकर उसकी सेवा की थी ?
(a) जहाँआरा
(b) रोशनआरा
(c) गोहनआरा
(d) आलम आरा
122. ताजमहल का वास्तुकार था।
(a) उस्ताद ईसा खाँ
(b) उस्ताद मूसा खाँ
(c) उस्ताद अल्प खाँ
(d) उस्ताद रूमी खाँ
123. शाहजहाँ ने किसे मलिका-ए-जमानी की उपाधि दी ?
(a) अर्जुमन्द बानो बेगम
(b) हमीदा बानू बेगम
(c) सलीमा बेगम
(d) लाड़ मलिका
124. "दीन-ए-इलाही अकबर की मूर्खता का प्रतीक न कि उसकी बुद्धिमानी का।" किस लेखक का कथन है ?
(a) लेनपूल
(b) वी. स्मिथ
(c) मैलेसन
(d) वोल्सेली हैग
125. किसने सिक्कों पर 'कलमा' लिखना बन्द करा दिया ?
(a) हुमायूँ
(b) अकबर
(c) शाहजहाँ ·
(d) औरगंजेब
126. मनसबदारी प्रथा को भारत में प्रचलित किया गया था :
(a) बाबर द्वारा
(c) जहाँगीर द्वारा
(b) अकबर द्वारा
(d) शाहजहाँ द्वारा
127. अकबर का जन्म स्थान था :
(a) राजकोट
(b) अमरकोट
(c) कन्धार
(d) काबुल
128. शाहजहाँ के काल में किस कला का चरमोत्कर्ष हुआ ?
(a) मूर्तिकला
(b) चित्रकला
(c) स्थापत्यकला
(d) इनमें से कोई नहीं
129. अकबर ने इबादतखाना का निर्माण कराया :
(a) आगरा के किले में
(b) फतेहपुर सीकरी में
(c) दिल्ली के किले में
(d) लाहौर में
130. किस वर्ष अकबर ने हिन्दुओं को जजियाकर से मुक्त किया ?
(a) 1564 ई.
(b) 1561 ई.
(c) 1562 ई.
(d) 1563 ई.
131. अकबर ने तीर्थयात्रा कर किस वर्ष समाप्त किया ?
(a) 1561 ई.
(b) 1562 ई.
(c) 1563 ई.
(d) 1564 ई.
132. अकबर ने "दीन-ए-इलाही' किस वर्ष शुरू किया ?
(a) 1580 ई.
(b) 1582 ई.
(c) 1584 ई.
(d) 1583 ई.
133. रजिया का शासनकाल कब से कब तक था ?
(a) 1265-87 ई.
(b) 1211-36 ई.
(c) 1236-40 €
(d) 1206-16 ई.
134. जात और सवार सम्बन्धित हैं :
(a) सामन्तवाद से
(b) मनसबदारी से
(c) राजस्व से
(d) दहसाला से
135. किस रचना को "अकबर कालीन गजेटियर" कहा जाता है ?
(a) आइने अकबरी
(b) पादशाहनामा
(c) चहार - चमन
(d) तारीख-ए-अकबरी
136. सुलह-ए-कुल की नीति का पालन किस सम्राट ने किया ?
(a) अकबर
(b) बाबर
(c) जहाँगीर
(d) शाहजहाँ
137. दीन-ए-इलाही थां
(a) एक धर्म
(b) अनेक धर्मों का मिश्रण
(c) एक राजनीतिक पहल
(d) इनमें से कोई नहीं
138. अकबर का प्रसिद्ध वित्त सलाहकार कौन था ?
(a) अबुल फजल
(b) टोडरमल
(c) राजा बीरबल
(d) मानसिंह
139. अकबर का संरक्षक कौन था ?
(a) बैरम खाँ
(b) महाबत खाँ
(c) अबुल फजल
(d) टोडरमल
140. मनसबदार को ....................... पद प्रदान किये जाते थे।
(a) दो
(b) तीन
(c) चार
(d) पाँच
141. ताजमहल किस नदी के किनारे स्थित है ?
(a) गंगा
(b) यमुना
(c) रावी
(d) सतलज
142. "अकबरनामा' का लेखक कौन था ?
(a) अलबरूनी
(b) अबुल फजल
(c) अमीर खुसरो
(d) फैजी
143. 'सरदेशमुखी' कौन वसूल किया करते थे ?
(a) निजाम
(b) मुगल
(c) जाट
(d) मराठे
144. अकबर के समय का सबसे प्रसिद्ध संगीतज्ञ था :
(a) तानसेन
(b) तुलसीदास
(c) अबुलफैजी
(d) सूरदास
145. गौरी ने किसे अपना प्रतिनिधि नियुक्त किया ?
(a) कुतुबुद्दीन ऐबक
(b) इल्तुतमिश
(c) बलंबन
(d) बहरामशाह
146. "इक्ता” प्रणाली को प्रारम्भ किया गया :
(a) अरामशाह द्वारा
(b) बहरामशाह द्वारा
(c) रजिया द्वारा
(d) इल्तुतमिश द्वारा
147. अन्तिम मुगल सम्राट कौन था ?.
(a) शाहआलम II
(b) बहादुरशाह II
(c) मोहम्मदशाह
(d) अकबर II
148. अकबर द्वारा बनवायी गयी श्रेष्ठतम इमारतें पायी जाती हैं :
(a) आगरा के किले में
(b) लाहौर के किले में
(c) इलाहाबाद में
(d) फतेहपुर सीकरी में
149. अकबर का मकबरा कहाँ पर स्थित है ?
(a) सिकन्दरा
(b) आग़रा
(c) औरंगाबाद
(d) फतेहपुर सीकरी
150. किस मुगल बादशाह को “जिन्दा पीर" कहा जाता था ?
(a) अकबर
(b) औरंगजेब
(c) शाहजहाँ
(d) जहाँगीर
|
- अध्याय -1 तुर्क
- ऑब्जेक्टिव टाइप प्रश्न
- उत्तरमाला
- अध्याय - 2 खिलजी
- ऑब्जेक्टिव टाइप प्रश्न
- उत्तरमाला
- अध्याय - 3 तुगलक वंश
- ऑब्जेक्टिव टाइप प्रश्न
- उत्तरमाला
- अध्याय - 4 लोदी वंश
- ऑब्जेक्टिव टाइप प्रश्न
- उत्तरमाला
- अध्याय - 5 मुगल : बाबर, हूमायूँ, प्रशासन एवं भू-राजस्व व्यवस्था विशेष सन्दर्भ में शेरशाह का अन्तर्मन
- ऑब्जेक्टिव टाइप प्रश्न
- उत्तरमाला
- अध्याय - 6 अकबर से शाहजहाँ : मनसबदारी, राजपूत एवं महाराणा प्रताप के सम्बन्ध व धार्मिक नीति
- ऑब्जेक्टिव टाइप प्रश्न
- उत्तरमाला
- अध्याय - 7 औरंगजेब
- ऑब्जेक्टिव टाइप प्रश्न
- उत्तरमाला
- अध्याय - 8 शिवाजी के अधीन मराठाओं के उदय का संक्षिप्त परिचय
- ऑब्जेक्टिव टाइप प्रश्न
- उत्तरमाला
- अध्याय - 9 मुगलकाल में वास्तु एवं चित्रकला का विकास
- ऑब्जेक्टिव टाइप प्रश्न
- उत्तरमाला
- अध्याय - 10 भारत में सूफीवाद का विकास, भक्ति आन्दोलन एवं उत्तर भारत में सुदृढ़ीकरण
- ऑब्जेक्टिव टाइप प्रश्न
- उत्तरमाला